Search This Blog

Monday 9 July 2018

गली

मैं खोजते खोजते
वहां वहां भटकती रही
जहां तुम मुझे मिलने का बोलते थे
वो नदी, वो नहर और
और वो किनारा
जहां तुम ही तुम रहते थे
और शायद
मैं भी!
मगर
अब तुमने
खुद को बनाकर
मुझसे ही किनारा कर लिया!
क्या करूँ मैं ऐसा
या क्या कर जाऊं ऐसा
जिससे तुम मिल सको
फिर से वहीं
तुमने मुझे अपनी
लंबी सड़क नहीं
इक गली बना दिया
जिस पर से ना जाने
कितने मुसाफिरों का रोज़ आवागमन रहता है
पर ये गली (मैं)
हमेशा तुममें ही रहती है
करती है इन्तज़ार
हर पहर
कि कभी भूले भटके ही सही
आ जाओगे तुम
एक दिन

विभा परमार "विधा"

1 comment: